300 युवाओं को मिलेगा रोजगार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद में 300 लोगों को रोजगार देने वाले प्लास्टिक बोतल रीसाईकिलिंग प्लांट को खिमसेपुर में बनाये जाने की मंजूरी मिल गयी है। यह जानकारी जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त उद्योग जौहरी द्वारा दी गई।
उन्होंने बताया कि जनपद के औद्योगिक स्थान खिमसेपुर में मै0 आईडीबीआई रीसाईकिलिंग प्रा0लि0 द्वारा 80600 वर्गमीटर में उद्योग लगाने की पंजीयन करा ली गयी है। संस्था द्वारा इस उद्योग में 458 करोड़ का निवेश किया जा रहा है। उक्त उद्योग की स्थापना से 300 प्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा। संस्था द्वारा रीसाईकिलिंग पैटफैलेक्स अनुपयोगी प्लास्टिक बोतल की रीसाईकिलिंग की जायेगी। जिससे पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कुशल कदम साबित होगी। डीएम ने इस उद्योग को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है।