घटना के पांच दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा
संकिसा, समृद्धि न्यूज। मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी भाई ने नौली निवासी रवि पुत्र शिवनाथ, अनुज पुत्र विश्वनाथ, हरिनाथ पुत्र विजेंद्र सिंह, उमेश पुत्र विद्याराम के विरुद्ध रास्ते में घेरकर मारपीट व छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार दी गयी तहरीर में कहा गया कि 1 नवम्बर को पीडि़त चार पहिया वाहन से अपने पिता के साथ अपनी बहन को नवाबगंज से दवा दिलाकर वापस घर लौट रहा था। जब पीडि़त मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर चौराहे पर पहुंचा, तभी उक्त आरोपितों ने पीडि़त के आगे पीछे वाहन लगाकर उसके वाहन को घेरकर रोक लिया और लाठी-डंडा, राड व अन्य हथियारों से हम लोगों के साथ मारपीट तथा बीमार बहन के साथ भी मारपीट कर छेड़छाड़ की। मारपीट में पीडि़त के शरीर में गंभीर चोटें व उसके पिता के शरीर में गुम चोटें तथा बहन के हाथ में चोटें आयी हैं। तहरीर में कहा गया है कि आरोपितों ने पीडित से 2 लाख 10 हजार रुपये मकान बनवाने के लिए उधार लिये थे और विनोद को 1 लाख रूपये दिलाए थे। रुपये ना दे पाने पर खेत देने की बात कही थी। जब पीडि़त ने रूपये वापस मांगे, तो उक्त आरोपितों व्दारा पीडि़तों के साथ मारपीट की गई। मेरापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना के पांच दिन बाद मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच दरोगा रवि सोलंकी के सुपुर्द कर दी है।