फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत माह नवम्बर 2024 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का नि:शुल्क वितरण माह नम्वबर 2024 में दिनांक 07.11.2024 से 25.11.2024 के मध्य वितरण उचित दर विक्रेताओं द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न (17 किलो गेहूं, 18 किलो चावल) प्रतिकार्ड का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। पात्र गृहस्थी राशनकार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 किलोग्राम प्रति यूनिट खाद्यान्न (2.5 किलो गेहूं, 2.5 किलो चावल) का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। जनपद के समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षकों को इस निर्देश के साथ कि वह वितरण के दौरान अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमणशील रहकर प्रत्येक दशा में पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करायेंगे। यह जानकारी जिलापूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने दी है।