पुलिस की मिलीभगत से हो रहा हरे वृक्षों का कटान

संकिसा, समृद्धि न्यूज। तहसील कायमगंज थाना मेरापुर क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से हरे वृक्षों का कटान हो रहा है। सरे आम हरे वृक्षों की कटाई की जा रही है। पुलिस और वन विभाग अनजान बना हुआ है। बुधवार को तहसील कायमगंज थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव कुरार निवासी एक ब्राह्मण ने सरेआम कुरार के मजरा महमदपुर स्थित अपने खेत में खड़े आम के हरे वृक्ष को बिना किसी अनुमति के कटवा कर बिक्री कर दिया और आम के वृक्ष की कटी हुई लकड़ी को ट्रैक्टर ट्राली पर लोडकर ले जाया गया। एक ग्रामीण ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इस प्रकरण की शिकायत गुप्त रुप से मेरापुर पुलिस से की गई, परंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। कायमगंज क्षेत्र के वन रेंजर राजेश कुमार ने बताया कि प्रकरण मेरे संज्ञान में आज ही आया है। अगर बिना अनुमति हरा पेड़ काटा गया होगा, तो जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। वहीं क्षेत्र के लोगों में हरे वृक्षों के कटान से रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि जहां एक ओर सरकार ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने पर जोर दे रही है, वहीं दूसरी ओर लकड़ी माफिया हरे भरे वृक्षों को काटने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *