मंत्री ने आरआरसी सेंटर का फीताकाटकर किया उद्घाटन

समाज कल्याण मंत्री ने जनसंवाद कैंप में लोगों की सुनी समस्याएं

अनूप चौरसिया
जलालाबाद, समृद्धि न्यूज़। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत फिरोजपुरतारन में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने आरआरसी सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उसके बाद जनसंवाद कैंप का आयोजन किया गया। समाज कल्याण मंत्री व भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेर सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया। जनसंवाद कैंप में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने लोगों की समस्याओं को समझा और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री ने कहा कि इस तरह के कैंप सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का महत्वपूर्ण माध्यम होते हैं। कहा कि इस तरह के प्रयासों से न केवल सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ती है। बल्कि जनता की वास्तविक जरूरतों को जानने और उन पर काम करने का अवसर भी मिलता है। जनसंवाद से लोग अपनी समस्याओं को खुलकर रख सकते हैं। और मंत्री एवं उनके अधिकारियों से त्वरित समाधान की उम्मीद कर सकते हैं।
इस मौके पर सदर विधायक प्रतिनिधि विवेक पाठक, आर एस कठेरिया, खंड विकास अधिकारी सोनिया श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत लक्ष्मीराज यादव, सचिव संदीप श्रीवास्तव सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *