फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जूनियर कबड्डी बालक वर्ग का आयोजन मोहम्मदाबाद के क्षेत्र टिलिया स्थित चौ0 गजराज सिंह इंटर कालेज में सम्पन्न हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में १६ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला कबड्डी एसोसिएशन सचिव कुलदीप यादव ने किया। कड़े मुकाबले के साथ सेमीफाइनल में चार टीम प्रेमपुर छिबरामऊ, चौ0 गजराज सिंह इंटर कालेज, छिबरामऊ स्पोस्ट्र्स, फिजिकल एकेडमी ने प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में प्रेमपुर छिबरामऊ ने 24-12से छिबरामऊ स्पोट्र्स को हराकर सेमीफाइनल की ट्राफी उठायी। प्रथम विजेता टीम को 2100 रुपये की धनराशि व ट्राफी तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता टीम को 1100 रुपये की धनराशि व ट्राफी तथा मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन विपिन कुमार, पीटीआई राजेन्द्र सिंह, मंगली प्रसाद, चंदन कुमार द्वारा किया गया। निर्णायक की भूमिका रेफरी अरुण कुमार, अभिषेक शाक्य, सुभाष चन्द्र, विमलेश कुमार, स्कोरर सनी कुमार, जितेन्द्र कुमार, अंशू शाक्य ने निभाई। इस अवसर पर वीना गौतम, अजीत यादव, शिवम ठाकुर, धर्मेन्द्र सिंह यादव, अमन तिवारी, दीपेन्द्र चौहान आदि लोग मौजूद रहे।