भाजपा से सुधा तो निषाद पार्टी से पूजा ने किया नामांकन.

*भाजपा प्रत्याशी के सामने सहयोगी दल निषाद पार्टी के प्रत्याशी ने भरी हुंकार

बहराइच समृद्धि न्यूज़ सोमवार को भाजपा प्रत्याशी सुधा टेकड़ीवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वही बीजेपी सहयोगी दल निषाद पार्टी से पूजा निषाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इसके बाद से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है।नगर पालिका बहराइच से भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी सुधा टेकड़ीवाल ने अपना नामांकन कराने के पूर्व गुरुद्वारा जाकर मत्था टेक आशीर्वाद लिया। उसके बाद श्री गुल्लाबीर देवी मंदिर जाकर पूजन अर्चन किया तत्पश्चात भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद पांडव कालीन सिद्धनाथ मंदिर जाकर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से विजय श्री की कामना की। वहां से हजारों कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के उदघोष के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नामांकन किया। भाजपा प्रत्याशी सुधा टेकडीवाल ने बताया कि उनका लक्ष्य केवल मोदी और योगी की योजनाओं को नगर वासियों तक पहुंचाना है। सभी वार्डो की समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए उन समस्याओं का निजात दिला कर पूरे नगर पालिका क्षेत्र को सुंदर बनाना है। जलभराव इस समय की सबसे बड़ी समस्या है जिसका समाधान करना मेरी प्राथमिकता रहेगी ।इस मौके पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा, विधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख में अजीत प्रताप सिंह हुजूरपुर से रुपईडीहा जे पी सिंह रिसिया ब्लॉक प्रतिनिधि संजय जयसवाल, जरवल वीपेंद्र वर्मा, तेजवापुर रामाकर पांडे, कैसरगंज संदीप सिंह विसेन, पयागपुर ब्लॉक प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्र, करनवीर सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा, रणविजय सिंह, राहुल राय, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्र,उत्कर्ष श्रीवास्तव महिला मोर्चा महामंत्री उर्मिला शुक्ला,ज्योति सिंह, प्रियंका सिंह,एकता जयसवाल, मोहिनी सोनी,अभिलाषा वर्मा, अभिलाषा दुबे,अनिता जायसवाल, एकता जयसवाल, स्वाति तिवारी, निशा शर्मा, सरिता जौहरी, ममता जयसवाल सहित सभी वार्डों के सभासद प्रत्याशी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

बीजेपी और निषाद पार्टी आए आमने-सामने

जिले में निकाय चुनाव के दौरान राजनीति गर्म होती दिख रही है। यहां नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी के सामने सहयोगी दल निषाद पार्टी के प्रत्याशी ने हुंकार भरी है। इसके बाद से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। जनपद में बीजेपी से एक तरफ सुधा देवी उम्मीदवार बनाई गई हैं, जबकि निषाद पार्टी ने पूजा निषाद को टिकट देकर अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस संबंध में पार्टी के मुखिया संजय निषाद का कहना है जो जीत सकता है उनको जिताएं। निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि निश्चित रूप से निषाद पार्टी की भागीदारी के सम्बद्ध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सूची दे चुके हैं। पूरे प्रदेश में उन्हें टिकट मिल भी रहा है। जहां जो जीत सकता है जिताएं, भले ही हमारी पार्टी की भागीदारी हो, पार्टी इसलिए आई है कि हम जीते। शायद वह यह कहना चाह रहे थे कि जहां भाजपा जीत रही हों वहां भाजपा को जिताए और जहां निषाद पार्टी का कंडीडेट अच्छा हो वहां पर उसे जिताए। इस संबंध में जब भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुधा देवी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में कोई भी निर्णय पार्टी करेगी। वह अभी इस पर कुछ नहीं कहना चाहती हैं।

नामांकन के चलते लगा भारी जाम

कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह से हो रहे नामांकन के चलते पानी टंकी से केडीसी चौराहा तक भारी जाम देखने को मिला। जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था को भी चुनौती दे दिया।भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया लेकिन जाम की स्थिति जस की तस बनी रही।

डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थलों का किया निरीक्षण

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वमी, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट भवन स्थित नामांकन स्थलों डीएम कोर्ट, एडीएम कोर्ट, सीआरओ कोर्ट, नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट, विनियमित क्षेत्र कोर्ट व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कोर्ट का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के कार्यालय में संचालित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत सेल एवं व्यय नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण कर प्राप्त होने वाली सूचनाओं एवं तत्सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *