कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कायमगंज क्षेत्र में चोरों का आतंक मचा हुआ है। एक ही रात में चोरों ने एक दुकान व आधा दर्जन घरों के ताले तोडक़र हजारों रुपये की नगदी व लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिये। जिससे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।
कोतवाली कायमगंज के विभिन्न मोहल्लों में चोरों का आतंक बना हुआ। क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से लोगों दहशत में है। चोरों ने एक दुकान व लगभग आधा दर्जन घरों का ताला तोडक़र हजारों रुपए की नगदी सहित लाखों के जेवरात व अन्य सामान पार कर दिया। सूत्रों की माने तो गृहस्वामी अपने-अपने मकानों में ताला लगाकर रिश्तेदारी में गये थे। जिसका चोरों खूब फायदा उठाया और जमकर हाथ साफ किया। एक साथ दुकान व लगभग आधा घरों में हुई लाखों रुपए की चोरियों से हडक़प मच गया। जब सुबह ताले टूटे हुए मिले तो मोहल्ले वासियों ने घरों के गृह स्वामियों को दी फोन पर जानकारी दी। वहीं बीते सप्ताह ही गांव प्रेम नगर में भी लाखों रुपये की चोरी हो चुकी है। लेकिन अभी तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी है।