शाहजहांपुर. शाहजहांपुर में उसे समय सनसनी फैल गई जब खेत की जुताई के समय जमीन के अंदर से पुराने जमाने के हथियार निकले. घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस और स्थानीय विधायक सलोना कुशवाहा मौके पर पहुंचीं. विधायक ने इन हथियारों को पुरातत्व विभाग से जांच करने की बात की है. घटना निगोही थाना के अंतर्गत आने वाले गांव ढकिया की है. ढकीया गांव के रहने वाले बाबूराम ने बताया कि पहले यहां पर खेड़ा था. कुछ दिन पहले जेसीबी से खेत की मिट्टी निकलवाई थी. खेत की मिट्टी निकलने के बाद आज पहली बार खेत जोत रहे थे. जुताई के दौरान हल से किसी लोहे के टकराने की आवाज सुनाई दी. बाबूराम ने बताया कि खट-खट की आवाज आने पर उन्होंने जुताई बंद कर दी. वहां पर खुदाई की. मिट्टी हटाते ही सामने का मंजर देख होश उड़ गए. प्राचीन काल तलवारें, खंजर, बरछी और बंदूकें मिट्टी में दबी हुई निकलीं. खेत में 18वीं सदी के हथियारों का जरीखा मिलने की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को हुई तो हुजूम उमड़ पड़ा. जानकारों ने बताया कि हथियार करीब 200 साल पुराने हैं. गांव के एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि यहां बहुत पहले बाग था. बाद में यह जमीन बाबूराम ने खरीद ली. गांव के लोग यहां से मिट्टी जरूरत के कामों के लिए ले जाते थे. लोगों का कहना था कि तलवारें चांदी की हैं. किसी का दावा था कि तलवारों पर कोई धातु है. फिलहाल मौके पर निगोही पुलिस और राजस्व विभाग के लोग मौजूद रहे.