अधिवक्ता सभा की बैठक में प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की उठायी गयी मांग

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक कचहरी परिसर फतेहगढ़ में संपन्न हुई। अध्यक्षता अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव सुभाष चंद्र शाक्य ने की। जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आज प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ बहुत ही निंदनीय घटनाएं घटित हो रही हैं, जिस पर जिस पर अंकुश लगाया जाए और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू किया जाए। कुछ दिन पहले गाजियाबाद में जो घटना घटित हुई है उसमें सभी पीडि़त अधिवक्ता को सरकार कम से कम दो लाख मुआवजा दे। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से अपील की कि अपने-अपने क्षेत्र में अत्यधिक वोट बढ़ाएं। जिससे 2027 में हम सभी लोग सरकार बना सके। विधानसभा उपचुनाव करहल में सभी पदाधिकारी एक-एक दिन समय अवश्य निकाल कर चुनाव प्रचार में पहुंच कर पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव को जिताने का काम करें। इस दौरान अधिवक्ता कुंवर सिंह यादव, अचल प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह यादव, नरेंद्र सिंह, कुलदीप यादव, अमन वर्मा, दिवाकर शाक्य, शिवम शाह, विकास राठौर, मोहम्मद शमीम खान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *