फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शुक्रवार को दुर्गा नारायण महाविद्यालय फतेहगढ़ में जनपद के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्योंं एवं तकनीकी विशेषज्ञों, कम्प्यूटर आपरेटर को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के समर्थ पोर्टल से सम्बन्धित समस्या निराकरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय से आए राकेश कुमार (परीक्षा नियंत्रक), सरोज द्विवेदी (सिस्टम मैनेजर), अजय कुमार गौतम (डिप्टी रजिस्ट्रार), तकनीकी कर्मी रवि सिंह की उपस्थिति में कार्यशाला आयोजित की गई। परीक्षा नियंत्रक द्वारा आयोजित कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। सिस्टम मैनेजर ने सभी तकनीकी समस्याओं का निराकरण किया। डिप्टी रजिस्ट्रार ने प्रोजेक्टर की मदद से छात्रों द्वारा भरी जाने वाली सूचनाएं तथा महाविद्यालय द्वारा भरी जाने वाली सूचनाएं आई0डी0 पासवर्ड की मदद से डेमो देकर समझाया। कार्यशाला में राजकीय, अशासकीय एवं स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों के प्राचार्यों व तकनीकी कर्मी मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ0 मनोज गर्ग ने सभी का आभार व्यक्ति किया एवं आये अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीयगान के साथ हुआ। संचालन डॉ0 एचएसएन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के तकनीकी शिक्षक विनय कुमार बाथम, आलोक राजपूत, आदित्य कुमार आदि लोग मौजूद रहे।