पुलिस टीम ने छिनैती की घटना का किया खुलासा

एक नथुनी, एक जोड़ी पायल, 500० रूपये बरामद
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में थाना पुलिस के द्वारा बीते दिन पूर्व सर्राफा व्यापारी से हुई छिनैती की घटना का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के करनपुर दत्त निवासी सर्राफा व्यापारी रामनाथ उर्फ कमलेश पुत्र रामस्वरूप जिनकी दुकान थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ढाई में स्थित है। जो अपनी सर्राफा की दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे, तभी जगदीशानंद आश्रम खुशाली नगला के बीच पीछे से आए युवकों के द्वारा सर्राफा व्यापारी से बाइक में लात मारकर एक जोड़ी पायल, नथुनी, कीपैड मोबाइल तथा 5000 छीन लिए गए थे। जिसका मुकदमा थाना अमृतपुर में पंजीकृत किया गया। थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी के नेतृत्व में चली टीम के द्वारा 12 दिनों के अंदर अभियान चलाकर आरोपियों को गूजरपुर पमारान नखासे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा आरोपी युवक राहुल मिश्रा उर्फ लल्लू मिश्र पुत्र अरविंद मिश्रा निवासी कोडऱ शंकरपुर थाना मिर्जापुर के पास से पुलिस ने एक पीली धातु की नथुनी व 200 रुपए व घटना में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। दूसरे आरोपी सानू पांडे पुत्र सत्य प्रकाश पांडे निवासी दोषपुर थोक थाना मिर्जापुर के पास से एक जोड़ी पायल व 300 रुपए बरामद किये गए तथा पुलिस दोनों आरोपियों को पडक़र थाने ले आई। पूछताछ करते हुए धारा 304(२) बीएनएस के अंतर्गत धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी करते हुए चालान कर दिया गया तथा दोनों आरोपियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र राजेपुर में मेडिकल परीक्षण कराकर जेल भेज दिया। वहीं अभियुक्त राहुल मिश्रा के खिलाफ अलग-अलग थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं तथा सानू पांडे के खिलाफ अलग-अलग स्थान में दो मुकदमे पहले से ही पंजीकृत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *