रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर हुई मौत
जलालाबाद, समृद्धि न्यूज़। बाजार से वापस घर आ रही किशोरी रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक रेलगाड़ी के नीचे आ जाने से कटकर मौके पर मौत हो गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर विधिक कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मिरगांवा गांव निवासी 16 वर्षीय सायबीन पुत्री इरशाद घर से गुरसहायगंज बाजार गई थी। बाजार से वापस घर आते समय गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय छपरा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में किशोरी के आने से गाड़ी तुरंत रुक गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों में चीख- पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।