स्कूल जा रही कक्षा पांच की छात्रा को युवकों ने जबरन पिलाया जहर

पीलीभीत में घर से पैदल स्कूल जा रही कक्षा पांच की छात्रा को बाइक सवार तीन युवकों ने रास्ते में रोका और जबरन विषाक्त पदार्थ खिला दिया। स्कूल पहुंचने पर उसकी हालत बिगड़ी तो शिक्षकों ने परिजनों की मदद से उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ सिटी ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी जुटाई। खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। गजरौला थाना इलाके के देवीपुरा गौटिया निवासी बीरबल ने बताया कि उसकी 11 वर्षीय नातिन अंशिका पुत्री रामऔतार माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे वह रोजाना की तरह घर से पैदल स्कूल के लिए जा रही थी। इस दौरान जेएमबी स्कूल के पास बाइक सवार तीन लोगों ने उसे रोक लिया और जबरन विषाक्त पदार्थ खिला दिया। बाइक सवारों के जाने के बाद वह पैदल ही स्कूल पहुंची। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडेय ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर छानबीन कर साक्ष्य जुटाने का काम किया जा रहा है और चार टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सत्यता साबित होने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार छात्रा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *