घर में घुसकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खरीदी गई जमीन पर कराये जा रहे निर्माण कार्य को रोकने का विरोध करने पर प्रधान सहित चार लोगों ने गाली-गलौज किया व घर में घुसकर मारापीटा और प्रधान ने कहा कि ५० हजार रुपये दो, तभी निर्माण होने देंगे। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव गढिय़ा ढिलावल निवासी रामप्रकाश पुत्र मुलायम सिंह ने ग्राम प्रधान रजनेश, परशुराम, विनोद, शैलेश उर्फ नोनू के विरुद्ध दी गई तहरीर में दर्शाया कि पीडि़त ने १९९४ में विनोद कुमार पुत्र सेवाराम द्विवेदी से भूमि संख्या ८८० रकवा १.४/१० का बैनामा कराया था। इस जमीन पर लोग कूड़ा आदि डालने लगे थे। पीडि़त ने कहा कि जरुरत पडऩे पर अब वह मकान का निर्माण कराना चाहता है और २२ जनवरी को जमीन पर निर्माण कराने के लिए मिस्त्री को लेकर गया तो परशुराम, प्रधान रजनेश, विनोद, शैलेश उर्फ नोनू आदि दबंगों ने विरोध किया और लेवरों को गाली-गलौज कर भगा दिया। इन लोगों ने पीडि़त के साथ गाली-गलौज किया व शिकायत करने पर दबंग उसके घर में घुस आये और गाली-गलौज कर मारपीट की। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।