बहराइच सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने रविवार को मुख्य साजिशकर्ता शकील अहमद सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने फरार आरोपियों सैफ अली, जावेद और शोएब की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. इस हिंसा में 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा नामक युवक की हत्या कर दी गई थी,
गिरफ्त में आए अभियुक्तों का नाम
1. शकील उर्फ बब्लू पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम उम्र 52 वर्ष
2. मो0 इरफान पुत्र मो० मुईन उम्र 29 वर्ष
3. फरहान रजा पुत्र मो० मुईन उम्र 24 वर्ष
4. मो0 हसीब पुत्र मो० अमीन उम्र 33 वर्ष
5. तौसीफ रजा पुत्र मो० अमीन उम्र 25 वर्ष
6. मो0 नूरानी पुत्र मो० अमीन उम्र 28 वर्ष
बहराइच सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दंगे के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि बहराइच में बीते 13 तारीख को महसी के महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रामगोपाल मिश्रा की हत्या की गई थी. पुलिस ने इसी साम्प्रदायिक बवाल को कराने वाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महसी के महराजगंज बाजार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सुनियोजित तरीके से षडयन्त्र के तहत किए गए साम्प्रदायिक बवाल में राम गोपाल मिश्रा नाम के एक युवक की बर्बर्तापूर्ण हत्या की थी. इसके साथ ही सभी आरोपी महराजगंज कस्बे मे आगजनी, लूट व तोड़फोड़ की घटना में शामिल थे.सभी आरोपियों की पहचान सर्विलांस और विभिन्न तकनिकी व डिजिटल साक्ष्यों के माध्यम की गई है. इस दौरान छानबीन में घटना के मुख्य साजिशकर्ता शकील अहमद उर्फ बब्लू पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम निवासी कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच के रूप में पहचान हुई थी. शकील अहमद के साथ पांच और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके साथ ही अभी तीन फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश SP के द्वारा दिए गए हैं. ये तीनों अभियुक्त सैफ अली पुत्र अनवर, जावेद पुत्र राशिद खान, शोएब पुत्र अज्ञात निवासीगण कस्बा महाराजगंज थाना हरदी हैं. पुलिस के चंगुल से फरार चल रहे तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का प्रति आरोपी ईनाम का ऐलान किया है.