PM स्कीम के पैसे के लिए 19 लोगों की जबरन कराई एंजियोग्राफी, 2 की मौत

  • लोगों को फ्री इलाज का लालच दिया गया
  • सरकारी लाभ पाने के लिए हॉस्पिटल ने की एंजियोग्राफी
  • हॉस्पिटल के चेयरमैन और डायरेक्टर फरार
  • परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

गुजरात के अहमदाबाद जिले में स्थित ख्याति हॉस्पिटल ने जो कारनामा किया, उस वजह से हॉस्पिटल के मालिक और डॉक्टर तक फरार हो गए हैं. (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) का लाभ लेने के लिए ख्याति हॉस्पिटल ने जिले के एक गांव से 19 लोगों को लाकर उनकी एंजियोग्राफी कर दी. इनमें से दो लोगों की तो मौत हो गई, जबकि पांच लोग ICU में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.  सभी 19 लोगों की एंजियोग्राफी अस्पताल के ही डॉक्टर प्रशांत वजीरानी ने की.  अहमदाबाद के ख्याति हॉस्पिटल ने 10 नवंबर को महेसाणा जिले में कादी के बोरिसाना गांव में एक स्वास्थ्य शिविर लगाया था. गांव से 19 मरीजों को फ्री इलाज का वादा करके अहमदाबाद लाया गया. सभी 19 मरीजों की एंजियोग्राफी की गई. इनमें से सात मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी गई. एंजियोप्लास्टी करने के बाद जब मरीजों की हालत बिगड़ी तो महेश गिरधरभाई बारोट और नागर सेनमा नाम के दो मरीजों की हॉस्पिटल में ही मौत हो गई, जबकि गांव के पांच मरीज ICU में भर्ती हैं. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि स्टेंट डालने के बाद दो लोगों की मौत हो गई. लेकिन फिर भी उन लोगों को हॉस्पिटल के द्वारा जानकारी नहीं दी गई. वहीं बोरिसाना गांव के सरपंच ने आरोप लगाया कि गांव जब ख्याति हॉस्पिटल के द्वारा कैंप लगाया गया तो बड़ी संख्या में लोग अपना बॉडी चेकअप कराने पहुंचे. इनमें से 19 लोगों को आगे की जांच और फ्री इलाज के लिए अहमदाबाद स्थित हॉस्पिटल में लाया गया, लेकिन यहां उनके परिवार को बिना बताए एंजियोग्राफी कर दी गई. यही नहीं इनमें से सात मरीजों की एंजियोप्लास्टी की गई, जिसमें से दो मरीजों की मौत हो गई, जबकि पांच की हालत गंभीर है. ख्याति हॉस्पिटल पर आरोप यह भी है कि जिन लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी, उनकी भी एंजियोग्राफी भी की गई. वहीं जब इस बात की जानकारी बोरिसाना गांव के लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल पहुंच गए गए और जमकर तोड़फोड़ की. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन के सभी बड़े अफसर फरार हैं. अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ.भाविन सोलंकी, स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष देवांग दानी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए ख्याति अस्पताल पहुंचे। 11 नवंबर की शाम से कोई भी जिम्मेदार डॉक्टर मौजूद अस्पताल में मौजूद नहीं है। अस्पताल के डायरेक्टर और चेयरमैन फरार हैं। अस्पताल के आईसीयू में फिलहाल एक ही डॉक्टर मौजूद हैं।

स्वास्थ्य अधिकारी ने अस्पताल का दौरा किया…
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के स्वास्थ्य अधिकारी भाविन सोलंकी ने अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पूरी घटना की जांच एएमसी द्वारा की जाएगी, मृतक के परिवार की शिकायत स्वास्थ्य विभाग में स्वीकार की जाएगी और उचित दस्तावेज लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *