सहयोग न करने वाले कर्मचारियों पर दर्ज करायी जाये एफआईआर
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को दिये कड़े दिशा निर्देश
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमसाबाद ढाईघाट पर लगने वाले कार्तिक मेले की व्यवस्था को देखने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुंचे। गंगा तट व्यवस्थाएं आधी अधूरी देख जिला पंचायत कर्मचारी ेसे नाराजगी जतायी। मेले में जो भी कर्मचारी सहयोग ना करें कायमगंज उप जिलाधिकारी को उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के कड़े निर्देश दिये।
शाहजहांपुर की तरफ अधूरी तैयारी देख जतायी नाराजगी
डीएम और एसपी ने ढाईघाट गंगा के उत्तरी धार पर लगने वाले मेले का निरीक्षण किया और वहीं शाहजहांपुर जिला पंचायत के जे0ई0 प्रमोद कुमार और इंजीनियर संजय सिंह से नाराजगी जताते हुए कहा कि कितने वाच टॉवर लगे हैं और कितने वाच टॉवर ना होने ओर पीएसी का वोट न होने पर नाराजगी जतायी। कायमगंज उप जिलाधिकारी को गंगा तट पर घूम रहे अन्ना पशुओं को पकड़वाने के लिए और गौशाला में रखवाने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बताया एक भी गोवंश गंगा तट पर नहीं होना चाहिए। सभी को गौशाला में भिजवाया जाए और एसडीएम को निर्देशित किया जितने वोट लगेंगे और जितने गोताखोर होंगे सबका नंबर और वोट पर नंबर भी होना चाहिए। कोई भी अव्यवस्था होगी तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके बाद शमशाबाद की तरफ धार पर लगने वाले मेला में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी रामगोपाल चौधरी और जूनियर इंजीनियर राम प्रवेश, इंजीनियर अनिल शुक्ला से मेले के बारे में जानकारी ली। अपर मुख्य अधिकारी ने बताया इधर दो वाच टॉवर, तीन घाट, पांच महिला स्नान गृह, 10 गोताखोर और पानी के हैंडपंप 10 मेले के लिए लगेंगे। वहीं अपर मुख्य अधिकारी रामगोपाल चौधरी ने जूनियर इंजीनियर को निर्देशित किया कि महिलाओं के स्नान के लिए भी घाट की व्यवस्था अलग कराई जाए। मेले की तैयारी के लिए जिला पंचायत की तरफ से बनवाये जा रहे रास्ते से जिलाधिकारी की गाड़ी नहीं निकल पायी। जिससे गाड़ी लगभग 500 मीटर पहले से ही वापस हो गयी। वहीं बताया गया है कि मेले की सुरक्षा के लिए डेढ़ सेक्शन तैराकी पीएसी प्लाटून, पीएसी, 20 दरोगा, 20 हेड कांस्टेबिल, बीस महिला कांस्टेबिल, 50 कांस्टेबिल से मेले की निगरानी की जायेगी।