Headlines

मथुरा रिफाइनरी में लगी भीषण आग, 10 कर्मचारी झुलसे

यूपी की मथुरा रिफाइनरी में भीषण आग लग गई, आग लगने से 10 लोग घायल हैं, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक रिफाइनरी में गैस लीक होने से आग लगी है। बताया जा रहा है कि मथुरा रिफाइनरी के ABU प्लांट में 40 दिन का शटडाउन चल रहा था। सब कुछ ठीक होने की बात फाइनल होने के बाद इसको दोबारा चालू किया गया था। अनुमान है कि इसमें लीकेज रह गया था और फ़र्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद प्लांट में आग लग गई। रिफाइनरी में आग लगने से झुलसे 10 लोगों में से तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया गया है। घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे के बाद हुई जब प्लांट बंद होने के बाद स्टार्ट-अप गतिविधि चल रही थी, उसी के दौरान आग लग गई। मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेनू पाठक ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई और आग नियंत्रण में है। लापरवाही का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।

काफी दूर तक सुनाई दी ब्लास्ट की आवाज

घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र में हुई. रिफाइनरी के ABU प्लांट में हुए ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद रिफाइनरी में चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. किसी तरह लोग अपनी जान बचाकर ABU प्लांट से बाहर गए और अधिकारियों को हादसे की जानकारी दी. आनन-फानन में इसकी सूचना थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई.

रिफाइनरी में काम कर रहे 3 कर्मचारियों की हालत गंभीर

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने फायर टेंडर की मदद से आग बुझानी शुरू की. आग पर थोड़ा काबू पाने के बाद फायर टीम ABU प्लांट के अंदर दाखिल हुई. टीम ने देखा तो वहां कुछ लोग झुलसे पड़े थे. आनन-फानन में उनको बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से हायर सेंटर रेफर किया गया. फायर टीम ने कुल 10 लोगों को प्लांट के अंदर ने निकाला था. इनमें से तीन की हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *