उपचुनाव में वोटिंग के दौरान प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को मारा थप्पड़

राजस्थान में आज 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच टोंक से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां वोटिंग के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को अमित चौधरी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. यही नहीं, मीणा की वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी हाथापाई हुई.

देवली-उनियारा: राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में एक बड़ा विवाद हुआ है। यहां वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।  निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समरावता (देवली-उनियारा) मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। प्रशासन व पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी हाथापाई हो गई। दरअसल, नरेश मीणा ने आरोप लगाया है कि ईवीएम में उनके चुनाव चिन्ह को काफी हल्का कर दिया गया है। इससे उनके मतदाताओं को वोटिंग करने में परेशानी हो रही है।

इसके साथ ही नरेश मीणा का कहना है कि इस गांव के लोगों की उपखंड मुख्यालय बदलवाने की मांग है. इसलिए उन्होंने वोटिंग का बहिष्कार किया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जबरन लोगों को धमकाकर वोट डलवा रहे थे. इसी बात का विरोध करते हुए वो पोलिंग बूथ में घुस रहे थे. तभी उनकी SDM से हाथापाई हो गई.

कांग्रेस ने नरेश मीणा को किया था निलंबित

दरअसल कांग्रेस ने नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया था और इसके पीछे की वजह पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ना बताया था। इस बारे में पार्टी विरोधी कार्यशैली के चलते प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आदेश जारी किया था। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि समझाइश के दौरान मीणा और मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी के बीच गरमा-गरमी हुई, जिसके बाद गुस्साए प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया। कहा जाता है कि मीणा के पास यूथ सपोर्ट ज्यादा है, जिसके दम पर वह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे।

क्या बोले एसपी?

एसपी विकास सागवान ने बताया कि पोलिंग बूथ पर कुछ ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जा रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. यहां पुलिस और प्रशासन के साथ मारपीट की गई. मामले को संज्ञान में ले लिया गया है. पोलिंग बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसपी विकास सागवान ने बताया कि मैं खुद अपनी टीम के यहां पहुंचा. अभी हालात सामान्य हैं. जिन्होंने इस तरह का काम किया है, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *