छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र लिया भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ के निर्देशन में जिलाधिकारी वीके सिंह की अनुमति से जिला विज्ञान क्लब द्वारा आरपी इंटर कालेज कमालगंज में बुधवार को अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह व प्रबंधक आरपी शिक्षा संस्थान के अश्वनी कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। जिला समन्वयक दीपिका राजपूत ने कार्यक्रम की प्रस्तावना के अन्तर्गत बताया कि विज्ञान लोकप्रिय करण एवं विज्ञान जागरुकता हेतु ब्लाक कमालगंज के पांच विद्यालयों आरपी इंटर कालेज, फिरोज गांधी जनता इंटर कालेज, डीपीएस इंटर कालेज मूसा खिरिया, आदर्श जनता इंटर कालेज रानू खेड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिसामपुर के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, निबंध, तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विज्ञान संचारक प्रियंका पाण्डेय ने विज्ञान के प्रयोगों के द्वारा बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग जलाना, पानी का रंग बदलना आदि प्रयोगों के माध्यम से अंधविश्वासों का भण्डाफोड़ किया गया। प्रधानाचार्य बलविन्दर सिंह द्वारा वैज्ञानिक जागरुकता पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। साथ ही प्रयोग के माध्यम से सूखे नारियल पर पानी डालकर जलाकर दिखाया व वैज्ञानिक तथ्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि द्वारा सराहना की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तमन्ना सिंह आरपी इंटर कालेज, द्वितीय स्थान अंजली आदर्श जनता इंटर कालेज रानू खेड़ा, तृतीय स्थान पर अनिकेत फिरोज गांधी जनता इंटर कालेज रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राज सिंह, द्वितीय स्थान पर अंजली दुबे, तृतीय स्थान पर रागिनी रही। भाषण प्रतियोगिता में राविया बानो प्रथम, नेहा द्वितीय, नैन्सी तृतीय रही। निर्णायक मण्डल में सत्यप्रकाश वर्मा, शिवओम द्विवेदी, रणजीत सिंह, अमित कुमार, रुबी सिंह, संदीप यादव रहे। संचालन संजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था रामवीर सिंह व दशरथ सिंह राजपूत, अमिताब सिंह, ममता प्रजापति, दिव्या शर्मा ने देखी। एनसीसी कैटेड्सों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।