बाहिदपुर में टोल प्लाजा के हटने लगे पिलर, भाकियू ने जताया आभार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाहिदपुर में एनएच 730 सी पर बन रहे टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत और प्रशासन के बीच तय समझौते के तहत पिलर हटने लगे है। किसानों और प्रशासन के बीच जो बिल्डिंग का निर्माण होना था वह २०० मीटर मोहम्मदाबाद की तरफ बनायी जायेगी।
बाजिदपुर में किसानों के घरों के सामने बन रही थी, गुरुवार को उसके पिलर तोडक़र के उसकी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। भाकियू नेता प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत उनके साथ दिन और रात खड़ी है। अजय कटियार ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा उच्च पदाधिकारियों की वार्ता के बाद किसान आज अपने को खुश महसूस कर रहा है। किसान यूनियन हर सुख-दुख में किसानों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर अभय यादव, अभिषेक कटियार, प्रदीप कुशवाह, कुलदीप कुशवाह आदि किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *