कार्तिक पूर्णिमा पर एसपी ने किया रुट डायवर्जन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने रुट डायवर्जन किया। जिसमें कन्नौज से कानपुर रोड होते हुए फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों यथा ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से छिबरामऊ की तरफ डायवर्ज किये जायेंगे। छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों यथा ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को छिबरामऊ जनपद से बेवर जनपद मैनपुरी को डायवर्ट किये जायेंगे। बेवर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों यथा ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेवर जनपद मैनपुरी में रोका जाये। जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों यथा ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बिराहिमपुर अलीगंज बार्डर जनपद एटा पर रोका जायेगा। जनपद शाहजहांपुर/बरेली से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों यथा ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को थाना अल्लागंज व हुल्लापुर जनपद शाहजहांपुर में एवं जरियनपुर चौराहे से ढाईघाट शमशाबाद की तरफ आने वाले वाहनों को जरियनपुर जनपद शाहजहांपुर पर रोका जाये। वहीं जनपद हरदोई की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों यथा ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को रुपापुर थाना सवायजपुर जनपद हरदोई में रोका जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *