श्रंगीरामपुर घाट पर तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

 कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले स्नान को लेकर दिये दिश-निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा श्रंगीरामपुर घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले स्नान की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा गंगा के तट पर गोताखोर, वोट, नाविक, ड्रिंकिंग वाटर, मोबाइल टॉयलेट, चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने के लिये उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया। घाट व रास्ते में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के लिये जनरेटर लगाने व पी0ए0 सिस्टम लगाने के लिये निर्देशित किया। पर्व पर श्रंगीरामपुर में वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी। खुदागंज की तरफ से प्रवेश व रजीपुर की तरफ से निकास रहेगा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को घाट व श्रंगीरामपुर गाँव में मेडिकल कैम्प लगाने व एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया। डी0पी0आर0ओ0 को घाट तक रास्ते का समतलीकरण कराने व अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को गाँव तक रास्ता सही करने के लिये निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, एस0डी0एम सदर, सी0ओ0 अमृतपुर, अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, डी0पी0आर0ओ0 व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *