राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में बुधवार को हुई हिंसा के बाद तनाव का माहौल कायम है. गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस की टीमें गांव और आसपास के इलाकों में गश्त कर रही हैं. बुधराव को विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों और पुलिस में जमकर टकराव हुआ. आरोप है कि नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया. आगजनी हुई. जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और करीब 100 राउंड हवाई फायर किए.
टोंकः राजस्थान के टोंक में देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को बड़ा बवाल हो गया। वोटिंग के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को जोरदार थप्पड़ मार दिया। इस मामले में आरोपी नरेश मीणा को पकड़ने गई पुलिस पर समरावता गांव के लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस पर पथराव भी किया गया। इस घटना में कई लोगों को चोटें भी आई है। समरावता गांव में प्रदर्शन कर रहे नरेश मीणा के समर्थकों ने कई वाहनों में भी आग लगा दी। पुलिस ने नरेश मीणा के कई समर्थकों को हिरासत में लिया है। मौके पर हवाई फायर की भी किए है। इसी दौरान, उपद्रवियों ने बाइकों और कार में आग लगा दी. करीब 100 से ज्यादा दोपहिया और चारपहिया वाहन जला दिए गए.पथराव में पुलिस के 12 जवान घायल हुए हैं. वहीं, पुलिस ने नरेश मीणा के 60 समर्थको को हिरासत में लिया है. अभी तक इस मामले में नरेश मीणा के खिलाफ नगरकोट थाने में 4 केस दर्ज हुए हैं. हिंसा की इस घटना में कई ग्रामीण भी जख्मी हुए हैं. इसी बीच, रात में नरेश मीणा के समर्थकों ने बवाल करना शुरू कर दिया. बता दें कि इस चुनाव से पहले नरेश मीणा कांग्रेस में थे, लेकिन उन्होंने पार्टी से बगावत करते हुए इस चुनाव में निर्दलीय नामांकन किया है. इस दौरान नरेश मीणा ने वोटिंग के दौरान धांधली का आरोप लगाया. साथ ही आरोप लगाया कि ईवीएम पर उनका चुनाव निशान धुंधला है. समरावता गांव में करीब डेढ़ घंटे तक उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया. इसकी निशानियां अब भी गांव में देखी जा सकती हैं. जगह-जगह जली हुईं मोटरसाइकिलें और जीप-कार अब भी गांव में ही मौजूद हैं. इस उपद्रव के बाद पुलिस ने 60 लोगों को हिरासत में लिया है. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के ख़िलाफ़ पुलिस हिरासत से भागने, ऑन ड्यूटी प्रशासनिक अधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले समेत कुल चार मुकदमें नगर फोर्ट पुलिस थाने में दर्ज किए गए हैं. अभी पुलिस नरेश मीणा की तलाश में जुटी है.