फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। न्यायालय के आदेश पर हाजिर न होने के बाद गैर जमानती वारंट जारी होने और दफा 82 की कार्यवाही होने के बाद भी न्यायालय में हाजिर न होने के मामले में तत्कालीन चौकी इंचार्ज कर्नलगंज अनिल भदौरिया व सिपाही सुरेन्द्र के विरुद्ध एसआई राजेन्द्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। विशेष सत्र न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र में शैलेन्द्र कुमार शर्मा बनाम अनिल कुमार भदौरिया एवं सुरेन्द्र कुमार के मामले में ६ फरवरी को गैर जमानती वारंट जारी किये गये। उसके बाद धारा 82 की कार्यवाही भी की गई। इस कार्यवाही के 30 दिन बीत चुके है। इसके बावजूद भी आरोपी अनिल भदौरिया व सुरेन्द्र सिंह अदालत में हाजिर नहीं हुए। जिस पर धारा 174 क में एसआई राजेन्द्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है।