बाल दिवस मेले में हुआ लकी ड्रॉ, छात्रा को दी गई साइकिल

सेंट पॉल्स ब्राइटन अकादमी में धूमधाम से मनाया गया बाल मेला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाल दिवस के उपलक्ष्य में सेंट पॉल्स ब्राइटन अकादमी द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया। बाल मेले का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक रोहतानी विश्वासी तथा डायरेक्टर रोजीशन विश्वासी व प्रधानाचार्य द्वारा चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बाल मेला में बच्चों द्वारा विभिन्न आकर्षक दुकानों को लगाया गया। जिसमें पापड़ी, मोमोज, गोलगप्पे, बड़ा पाव, पॉपकॉर्न, भेलपुरी, कटोरी चाट आदि दुकानें आकर्षण का केंद्र रहीं। बाल मेला में विद्यालय के प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य द्वारा सभी दुकानों का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों ने दुकानों पर खरीदारी की। कक्षा 11वीं के छात्रों द्वारा लगाई गई दुकान को बाल मेला की सर्वश्रेष्ठ दुकान घोषित किया गया। बाल दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-बड़े 50 से भी अधिक आकर्षक उपहार थे। जिसमें साइकिल, ट्रॉलीबैग, डिनर सेट, स्टडी टेबल चेयर, इलेक्ट्रॉनिक कैटल इत्यादि थे। लकी ड्रा में कक्षा तीन की छात्रा आकृति कुशवाहा ने मेगा उपहार के रूप में साइकिल को जीता। द्वितीय स्थान पर कक्षा यूकेजी के छात्र धैर्य द्वारा ट्रॉली बैग तथा तृतीय स्थान पर जनार्दन द्वारा छोटे ट्रॉली बैग को जीत लिया गया। लकी ड्रॉ विजयी बच्चों द्वारा आकर्षक उपहार प्राप्त कर उनके चेहरे खुशी से खिल उठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *