कोहरे का कहर…. ट्रक में पीछे से घुसी रोडवेज बस, रोडवेज में पीछे से घुसी कार, युवती की मौत, 20 घायल

सूचना मिलने पर लोहिया अस्पताल पहुंचकर एडीएम ने घायलों के लिए हालचाल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात कोहरे के कारण सडक़ के किनारे गिट्टी लदे ट्रक में पीछे से आ रही हरदोई डिपो की बस तेजी से टकरा गयी, जबकि पीछे से आयी कार बस के पीछे घुस गयी। जिसमे लगभग 20 यात्री घायल हो गये, जबकि एक युवती की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार जनपद हरदोई के ग्राम मरसा निवासी सरमीम परिवार के साथ दिल्ली के दादरी में रहते हैं। उनके पिता यामीन की मौत हो गयी थी। जिसमें वह अपने परिवार सहित हरदोई डिपो की रोडबेज बस में बैठकर आ रहे थे। थाना राजेपुर के जैनापुर में सडक़ किनारे गिट्टी से लदा डम्पर खड़ा था। कोहरा तेज होने से रोडबेज बस उसमें पीछे से घुस गयी। जिससे सरमीम पुत्र यासीन, सरमीम की पत्नी नूरजहाँ, 20 वर्षीय शहाना पुत्री सरमीम, 19 वर्षीय कलीम, 14 वर्षीय अलीम, 12 वर्षीय फहीम, 8 वर्षीय रहीम पुत्र सरमीम, 26 वर्षीय शबाना पत्नी राजा, 5 वर्षीय रोजी पुत्री राजा, 16 वर्षीय हसनीन पुत्री राजा, 12 वर्षीय रूबी पुत्री राजा, 5 वर्षीय जीशान पुत्र राजा निवासी हरीपुरवा हरदोई, 38 वर्षीय शबनम पत्नी रियासुद्दीन, 20 वर्षीय आफरिन पुत्री रियासुद्दीन, 14 वर्षीय शहनूर पुत्र रियासुद्दीन निवासी अटवा कटईया टजिडयावा हरदोई, 5 वर्षीय जायरा पुत्री समीर अहमद निवासी पलुआ बधौली हरदोई, रुखसार पत्नी बाबू अली, शाशि पत्नी सुनील निवासी खिचड़ी पहाड़पुर हरदोई व कार सवार 32 वर्षीय हर्षित पुत्र श्याम कुमार निवासी रामपुर्वा कानपुर को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। जहाँ से घायल शहनूर पुत्र रियासुद्दीन व शशि पत्नी सुनील की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया, जबकि घायल शहाना पुत्री सरमीम को मृत घोषित कर दिया गया। घटना रात लगभग 2.30 की बतायी जा रही है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह, सीओ रविन्द्र नाथ राय, प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सोलंकी पहुंचे और जानकारी ली। सूचना पाकर लोहिया अस्पताल में एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति पहुंचे और मौके पर मौजूद डॉ0 रोहित तिवारी से घायलों की जानकारी की और घायलों से भी बात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *