चोरी की घटना में हमदर्दी जताने गये ग्रामीण को दबंगों ने पीटा

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम दुनाया निवासी रामचंद्र यादव पुत्र बंशीलाल यादव का गांव के बाहर बिजली का ट्यूबवेल लगा हुआ है। वहां पर एक लकड़ी का खोखा रखा है जिसमें परचून का सामान भरा हुआ है। जिसको दिनांक 14 नवंबर 2024 की रात करीब समय 8.00 बजे शाम को सत्यम उर्फ नन्हें पुत्र फूल सिंह निवासी नगला हिल्की ने ताला तोडक़र उसमें से सारा सामान निकाल लिया, जबकि दो तीन बार पहले भी चोरी कर चुका है। जिसकी सूचना पीडि़त ने डायल 112 पर दी। मौके पर डायल 1112 पहुंची और जांच कर वापस लौट गयी। पड़ोसी गांव नगला हिलकी निवासी रामवचन वहां से गुजर रहे थे। उनको चोरी की घटना दिखाई गई। इसी बात से नाराज होकर सत्यम पुत्र फूल सिंह, धनीराम पुत्र फूल सिंह, फूल सिंह पुत्र जागनसिंह एवं फूलन देवी पत्नी धनीराम उसके परिजनों ने राम वचन के घर में घुसकर मारपीट की तथा कहा साले तू उसकी बहुत हमदर्दी करता है। उसकी दुकान देखने गया था। इसी वजह से दबंगों ने झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी। यह लोग चोर प्रवृत्ति के हैं। क्षेत्र में कई चोरियां भी कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *