ईको कार व मारुति कार की आमने- सामने भिड़ंत आधा दर्जन घायल 

समधन, समृद्धि न्यूज़। गुरसहायगंज की तरफ से आ रही ईको कार और मलिकपुर की ओर से जा रही थी मारुति की आमने-सामने भिड़ंत होने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये, समधन नगर के दारासराय स्थित गुरसहायगंज व फर्रुखाबाद मार्ग पर शुक्रवार देर शाम करीब सात बजे ईको कार दूसरी ओर से मारुति कार रोडवेज बस के ओवरटेक करने पर ईको कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें आधा दर्जन से अधिक कारों में सवार लोग घायल हो गये ईको कार में सवार थाना शमशाबाद के गांव सुताडी निवासी इमरान उम्र 25 वर्ष पुत्र अनवार मंशूरी, अकिल 32 पुत्र हबीब मंशूरी, जाविर 38 वर्ष पुत्र सरबर मंशूरी, अफसर 40 वर्ष पुत्र बाबू खां मंशूरी, कमाल 20 वर्ष पुत्र सज्जाक मंशूरी घायल हो गए वहीं दूसरी ओर मारुति कार में सवार निजाम खां 42 वर्ष पुत्र कमालुद्दीन खां निवासी मोहल्ला अल्लामा इक़बाल नगर समधन घायल हो गए। घटना की जानकारी पाकर समधन चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अलग- अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *