मऊ : घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के पास शुक्रवार रात 2 बाइकों में आपसी टक्कर के बाद शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया.देखते ही देखते उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला बोलकर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पथराव और तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगा. इसके बाद कई थानों की फोर्स तैनात कर हालात संभालने की पहल हुई. हालांकि दोनों पक्षों में तनाव देर रात तक बना हुआ था. पुलिस दोनों पक्षों को समझाने के प्रयास कर रही थी. घोसी के मधुबन मोड़ के बड़ागांव के पास 2 समुदायों के युवकों की बाइक आपस में टकरा गई थी. इसको लेकर दोनों पक्ष के युवकों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. आनन फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया. इसके बाद मामला गर्मा गया. युवक पर हमले की घटना क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई. घायल युवक के समुदाय के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को घेर लिया और जमकर पथराव करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस के वाहनों पर भी पथराव और तोड़फोड़ की. लोग आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसके बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और पुलिस अधिकारी ने मोर्चा संभाला. पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद हालात नियंत्रण में आए. फिलहाल क्षेत्र में तनाव को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है और लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान न देने की लगातार अपील कह रही है.