सम्पूर्ण समाधान दिवस जा रहे एसडीएम ने घायलों को पहुंचवाया सीएचसी
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बोलेरो की टक्कर से टेंपो में सवार तीन महिलाओं सहित नौ लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी। इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में जा रहे एसडीम ने भीड़ लगी देखी तो अपनी कार रोक दी और उन्होंने एंबुलेंस को सूचना दी तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सीएचसी पहुंचकर घायलों से जानकारी ली और संबंधित चिकित्सक को सभी के उपचार करने के निर्देश दिये। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और टेंपो व बोलेरो को कब्जे में ले लिया।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव तुर्क ललैया निवासी 60 वर्षीय रामवीर पुत्र हरिश्चंद्र व अपनी 58 वर्षीय पत्नी रामवती व हेमलता 35 वर्षीय पत्नी रवी कुमार निवासी हुसैनपुर तराई थाना शमसाबाद अपनी १० वर्षीय पुत्री परी, ६ वर्षीय सुमित तथा स्वदेश कुमार उम्र 36 वर्षीय पुत्र राज कुमार निवासी उलियापुर थाना शमसाबाद, जूली उम्र 20 वर्षीय पत्नी राम निवास निवासी नैगमा, आरजू उम्र 7 वर्षीय पुत्री अटल सिह निवासी नगला गुलरिया, रानी उम्र 27 वर्षीय पत्नी पंकज माथुर निवासी मैकी नगला अलीगज जनपद एटा अपने भाई रोहित निवासी हुसैनपुर तराई थाना शमसाबाद सभी लोग अपने-अपने घर जाने के लिए कायमगंज पुल गालिव व ट्रांसपोर्ट से टेम्पो में बैठ कर शमसाबाद जा रहे जा रहे थे। रास्ते में बोलेरो व टेंपों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमें बैठे नौ लोग घायल हो गये। तेज आवाज व घायलों की चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और मौके पर भीड़ लग गयी, तभी सम्पूर्ण समाधान दिवस में जा रहे एसडीम रवेन्द्र कुमार ने भीड़ लगी देखी तो अपनी कार रोक दी। उन्होंने लोगों की मदद से घायलों को टेंपों से निकलवाया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। एसडीएम ने सीएचसी पहुंचकर घायलों से हालचाल लिये। वहीं सीएचसी में तैनात डा0 अमित कुमार ने बताया कि आठ माह की गर्भवती महिला रानी व तीन अन्य घायलों की हालत बिगडऩे पर लोहिया रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और टेंपो व बोलेरो को कब्जे में ले लिया।