ग्रामीणों ने मदद की बजाय, तेल के पीपों की लूट की
कन्नौज, समृद्धि न्यूज़। राजस्थान से तेल के पीपे लेकर बिहार जा रहा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक का चालक और परिचालक घायल हो गए। यह देख आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे। पर वे घायलों की मदद करने की बजाय ट्रक पर लदे ट्रक के पीपों को लूटने में जुट गए। चालक ने किसी तरह स्थानीय पुलिस को फोन करके सूचना दी। पर पुलिस ने मदद करने की बजाय कहा हमने सामान रखवाली का कोई ठेका नहीं लिया है। मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। ट्रक चालक हीरालाल चौधरी और परिचालक अनिल चौधरी ने बताया कि वह राजस्थान के जयपुर से तेल के पीपे लादकर बिहार के सीतामढ़ी की ओर जा रहा था। ठठिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इसके बाद आसपास के लोग तेल के पीपे लूटने में जुट गए। हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके। जब ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी और मदद की गुहार लगाई। घटना के बाद चालक ने पुलिस को सूचित किया। लेकिन पुलिस ने उसे पल्ला झाड़ते हुए कोई मदद नहीं की। पुलिस का कहना था कि उनका काम सामान की रखवाली करना नहीं है। जब मामला सुर्खियों में आया तो पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने ड्राइवर से पूछा कि वह लूटने वालों के नाम बताए। चालक बोला उसे किसी को भी पहचानने का मौका नहीं मिला। हालांकि उसने पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।