करणी सेना के नेहाल हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन करने वाले विशाल की भी हत्या

देवरिया: करणी सेना के नेहाल हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन करने वाले विशाल की भी हत्या हो गई है. शनिवार की देर रात उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. विशाल एकौना थाना क्षेत्र में होली बलिया गांव के रहने वाला था.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समोगर निवासी नेहाल हत्याकांड के विरोध में धरना प्रदर्शन करने वालों में करणी सेना प्रमुख वीर सिंह और विशाल प्रमुख थे. अब उसका शव मिलने के बाद करणी सेना ने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर मोर्चा खोल दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही करणी सेना के सदस्य नेहाल सिंह की हत्या हुई थी.इस घटना के विरोध में वीर सिंह वीरू और विशाल आदि ने खूब प्रदर्शन किया था और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की थी. अब विशाल की भी हत्या हो जाने के बाद पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाएं आपस में कनेक्टेड हैं. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि शनिवार की रात विशाल को किसी ने फोनकर मिलने के लिए बुलाया था. जब काफी देर बाद भी वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई. इस दौरान उसका शव खून से लथपथ हालात में सड़क के किनारे मिला. सूचना मिलते ही एसपी संकल्प शर्मा थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना के बाद शव को कब्जे में लिया. उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *