खेत से ट्रैक्टर निकालने पर दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटा

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। खेत से ट्रैक्टर निकालने पर दबंगों ने पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव बराविकू निवासी शिवम पुत्र राजेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि वह गाँव के अवनीश का ट्रैक्टर चलाकर गुजर बसर करता है। रविवार को समय लगभग 9:30 बजे सुबह ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने जा रहा था। रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे गॉव के नवनीत, अजीत, विकास पुत्रगण रामदास व रामदास पुत्र नामालूम अपने हाथों में लाठी-डन्डे लेकर आये तथा नवनीत हाथ में तमन्चा लिए था। उपरोक्त लोगो ने मुझे ट्रैक्टर से खींचकर मां-बहन की गलियाँ देते हुए लाठी-डन्डों से मारने पीटने लगे। चीखने चिल्लाने पर उसके पिता राजेश बीच बचाव के लिए आ गये। उपरोक्त लोगों ने उन्हें भी मारपीटा और नवनीत ने तमंचे की वट से मारा तथा मेरी जेब से पाँच हजार रुपये व मोबाइल फोन निकाल लिया। गाँव वाले आ गये जिन्होंने बीच बचाव कराया। उपरोक्त लोगों ने कहा अगर तूने दोबारा ट्रैक्टर मेरे खेत से निकाला, तो तुम्हें जान से मार देंगे। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पिता-पुत्र का मेडीकल परीक्षण करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *