नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 कल्याण सिंह के पुत्र पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैया का जोरदार स्वागत किया गया।
बताते चलें कि बीते दिन सांसद मुकेश राजपूत के भाई राजीव राजपूत का निधन हो गया था। जिस पर रविवार को पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैया थाना नवाबगंज के ग्राम अचरा रोड वीरपुर में पहुंचे। जहां उनका भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने स्व0 राजीव राजपूत को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत, सांसद मुकेश राजपूत के अलावा अन्य कई भाजपा नेता मौजूद रहे।