पुलिस कॉन्स्टेबल को तमाचा मारकर छत से कूदी युवती, चुनावी-प्रचार’ से फ़ुरसत पा जाएं तो अपने प्रदेश का ये वीडियो देख लें।

जब उनके अपने प्रदेश में डंका फट रहा है, तो दूसरे प्रदेश में डंका बजाने कैसे जा सकते हैं

गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला आने आया है. थाना क्षेत्र के तेलहा रज्जा चौहान पुरवा में अतिक्रमण हटाने गई टीम के सिपाही को एक युवती ने थप्पड़ जड़ दिया और जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं पुलिस को चेतावनी देकर युवती छत से कूद गई. इसके बाद फिर अफरातफरी मच गई. एकता सिंह और साधना सिंह नाम की दो बहनों ने जमकर बवाल काटा. एक युवती ने पहले दूसरे छत पर छलांग लगाई और फिर दूसरी युवती ने छत से नीचे छलांग लगा दी. कूदने के बाद चोटिल युवती को अस्पताल ले जाया गया. वहीं स्थानीय लेखपाल की तहरीर परपरसपुर थाने में केस दर्ज कराया गया है. दरअसल, बीते 13 नवंबर को डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर पुलिस व राजस्व टीम तेलहा रज्जा चौहान पुरवा में सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. राजस्व टीम लेखपाल अवधेश चौबे ने आरोप लगाया कि स्थानीय निवासी रघुराज सिंह की दोनों बेटियां एकता सिंह और साधना सिंह ने परिक्रमा मार्ग से ट्राली हटाने पर विरोध शुरू कर दिया. युवतियों पर यह भी आरोप है कि पुलिस कर्मियों पर इन लोगों ने ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. विरोध जताया तो युवती ने महिला कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद ट्राली हटाने के विरोध की चेतावनी देकर पुलिस के सामने ही छत से कूद गई. इस दौरान स्थानीय स्तर पर अफरातफरी मच गई है।

इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। घटना के बाद ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने सभी के खिलाफ सरकारी काम बांध डालने जैसे कई मामलों में केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *