*डीजी जेल के आदेश पर जिला जेल में लगा स्वास्थ्य शिविर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला कारागार में बंदियों के चल रहे स्वास्थ्य शिविर में बुधवार को लगभग तीन सैकड़ा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सकों की टीम द्वारा चलाये जा रहे शिविर में बराबर स्वास्थ्य परीक्षण हो रहे है।
यह जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुन्द ने बताया कि डीजी जेल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया।
चिकित्सा शिविर का आयोजन मेमोरियल मिशन अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा १८ अपै्रल से शिविर चल रहा है। जिसमें १८ अपै्रल को २५१ पुरुष व २८ महिला बंदियों का दांत रोग, नेत्र परीक्षण परीक्षण किया गया। बुधवार को ३०० बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सा शिविर में डा0 आशुतोष मिश्रा, डा0 निधि मिश्रा, डा0 निखिल प्रसाद, डा0 राहुल आनंद, डा0 आशीष सरकार, डा0 गौतम, संदीप लाल सीनियर टेक्नीशियन, मोहित ऑप्टोमेटिस्ट, कांति पाल जीएनएम, शिल्पी जीएनएम, शोभा जीएनएम का विशेष योगदान रहा।