आजमगढ़ में पड़ोसियों ने युवक को पेट्रोल डालकर जलाया

आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव में भूमि विवाद को लेकर बीती रात पड़ोसियों ने एक युवक पर पेट्रोल डाल आग लगा दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिए उसे मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया, मौके की स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव निवासी 30 वर्षीय गुलशन का उसके गांव के कुछ लोगों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। गुलशन पड़ोस के गांव दूध लेने गया था। रात करीब आठ बजे वह पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान उसके विपक्षी दो युवक आ गए। दोनों में गाली-गलौज होने लगी और हाथापाई हो गयी। इसके बाद विपक्षी युवक ने फोन कर घर से कुछ और लोगों को बुला लिया। पास में एक व्यक्ति पेट्रोल बेच रहा था। विपक्षी युवक ने पेट्रोल से भरा गैलन गुलशन के ऊपर डाल दिया। इसके बाद माचिस की तीली जला दी। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग पहुंच गए किसी तरह से आग पर काबू पाया। युवक को लेकर फूलपुर निजी डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। पूरे मामले में पुलिस ने इसी गांव के निवासी अमन, सौरभ राय, अर्चना राय, सूरज वर्मा, पवन पांच लोगों के खिलाफ नाम जज प्राथमिक की दर्ज की गई है। जिसमें अमन सौरभ और सूरज को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *