महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर गंभीर आरोप लगा है. उन पर पैसे बांटने का आरोप है. इस मामले में चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. कथित तौर पर पैसे बांटने की ये घटना उस वक्त सामने आई जब तावड़े और स्थानीय नेता राजन नाइक होटल पहुंचे थे. इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उनको घेर लिया. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ है. राजन नाइक नालासोपारा विरार सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनके सामने बहुजन विकास आघाड़ी ने क्षितिज ठाकुर को उतारा है. क्षितिज ठाकुर का आरोप है कि बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपये लाए. वहीं, वसई-विरा विधायक हितेंद्र ठाकुर का आरोप है कि पांच करोड़ बांटे जा रहे हैं. मुझे डायरियां मिली हैं. एक लैपटॉप है. कहां क्या बांटा गया है, इसकी पूरी जानकारी है. खुद पर लगे आरोपों को लेकर विनोद तावड़े की प्रतिक्रिया भी आई है. उनका कहना है कि पैसे बांटने का आरोप निराधार है. चुनाव आयोग इस मामले की निष्पक्ष जांच करे. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई हो गया है. विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का खेल खत्म हो चुका है. जो काम चुनाव आयोग को करना था वो काम ठाकुर ने किया है. चुनाव आयोग हमारा बैग चेक करता है लेकिन सत्ता पक्ष पर कार्रवाई करने से डरता है. विनोद तावड़ं ने कहा मैं भी चाहता हूं कि चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करें, मेरे पास सीसीटीवी फुटेज है अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे 40 साल से जानते हैं, पूरी पार्टी मुझे जानती है, फिर भी मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।’