फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जैसे-जैसे नवंबर का महीना आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सर्दी अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है। घना कोहरा भी छाने लगा है और तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सर्दी की वजह से लोगों ने ठिठुरना भी शुरू कर दिया है। फिलहाल सुबह और शाम के वक्त अच्छी ठंड देखने को मिल रही है।
मंगलवार को सुबह जैसे ही लोग सोकर उठे, तो उन्हें चारों तरफ घना कोहरा दिखायी दिया। वहीं सर्दी भी बढ़ी हुई महसूस हुई। कई लोगों ने तो स्वेटर और हाफ जैकेट भी पहनना शुरु कर दिया है। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसी के साथ मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर भी जानकारी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि इस समय हल्की सी बारिश भी ठंड को काफी बढ़ा सकती है और तापमान में भारी गिरावट भी हो सकती है। मंगलवार को दोपहर बाद भगवान भाष्कर थोड़ा बहुत चमके। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं वाहनों की लाइटें भी जलती हुईं नजर आयीं। फिलहाल सर्दी ने दस्तक दे दी है। ऐसे मे जरा सी भी लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है। चिकित्सकों ने भी सर्दी को देखते हुए एतियात बरतने के निर्देश दिये हैं।
कोहरे में स्कूल बस व ई-रिक्शा भिड़े, दो छात्राओं सहित चार घायल
थाना कादरीगेट के श्याम नगर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर की बस थाना जहानगंज के ग्राम रतनपुर के निकट सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गयी। ई-रिक्शा में बैठे 7 वर्षीय अश्वनी पुत्र सुनील, ई-रिक्शा चालक अजय पुत्र रामरतन के साथ ही छात्रा 12 वर्षीय आरजू पुत्री आशाराम, 15 वर्षीय सोनम पुत्री ब्रजेश घायल हुए। ई-रिक्शा में बैठी छात्रा भी सरस्वती शिशु मन्दिर श्याम नगर में ही पढऩे आ रही थीं। जिस बस से दुर्घटना हुई वह बस भी सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल की थी। सूचना मिलने पर राजपूताना चौकी प्रभारी आछेलाल पाल मौके पर पंहुचे और घायलों को उपचार के लिए भेजा। घायल बच्चों को पहले इटावा-बरेली हाईवे पर पपियापुर स्थित एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया। जहाँ से गम्भीर चोट होने पर चिकित्सक ने रेफर किया। सरस्वती शिशु मंदिर श्याम नगर के प्रधानाचार्य नारायण मिश्रा ने बताया की दोनों छात्रायें विद्यालय की थीं। जिन्हें उपचार के लिए भर्ती किया गया है।