फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। होली जलाने के लिए आरक्षित ग्राम समाज की भूमि पर ग्रामीण द्वारा कब्जा कर लेने के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट के न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है। जिसमें परिवादी रामनाथ सिंह पुत्र स्व0 रामसहाय निवासी धन्सुआ ने दायर परिवाद में कहा कि गांव के ही सत्यप्रकाश ने होली के लिए आरक्षित भूमि पर कब्जा कर लिया था। जिसकों हटवाने के लिए न्यायालय ने आदेश पारित किया और सत्यप्रकाश पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। सत्यप्रकाश ने अपील की, लेकिन तहसीलदार सदर द्वारा न्यायालय के आदेश की पुष्टि की गई। सत्यप्रकाश ने निर्णय के विरुद्ध उच्च न्यायालय में याचिका दायर की, जो निरस्त कर दी गई। इतना सबकुछ हो जाने के बादवजूद भी सत्यप्रकाश ने ग्राम समाज की भूमि पर से कब्जा नहीं हटाया है। क्षेत्रीय लेखपाल अशोक त्रिपाठी व संबंधित के विरुद्ध वाद दायर कर ग्राम समाज की भूमि का मुक्त कराया जाये। इस मांग को लेकर न्यायालय में याचिका दायर की गई है।