Headlines

मीरापुर में वोटिंग के दौरान हंगामा, ककरौली में पुलिस ने पथराव कर रही भीड़ को दौड़ाया

ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

अलीगढ़ की खैर में चंडौस के जला कसेरू में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र में कीचड़ और पानी भरा होने से ग्रामीण नाराज हैं। प्रधान पर विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है। जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों को मनाने के लिए पहुंची है। वहीं सोफा में मतदान का बहिष्कार हुआ है, जिला प्रशासन के समझाने पर मतदान शुरू हुआ। खैर विधानसभा उपचुनाव में 11 बजे तक 19.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मैनपुरी में पीठासीन अधिकारी का आरोप, फर्जी मतदान करने का बनाया जा रहा दबाव

मैनपुरी से बड़ी खबर है। करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए कंपोजिट विद्यालय नहली पर फर्जी मतदान की सूचना मिलते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट और एसडीएम मौके पर पहुंच गए। पीठासीन अधिकारी पोलिंग पार्टी समेत कमरे में अंदर बंद हो गए। पीठासीन अधिकारी का आरोप है कि फर्जी मतदान करने का दबाव बनाया जा रहा है। इस दौरान आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी एक पोस्ट कर बूथ संख्या 407 पर फर्जी मतदान होने की शिकायत की है। वहीं फर्जी मतदान की सूचना पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया भी मौके पर पहुंचे।

करहल विधानसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान

मैनपुरी की करहल विधानसभा पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। यहां मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ रही है। सुबह नौ बजे तक 9.67 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं।

ककरौली में पुलिस पर मारपीट का आरोप, हंगामा

मुजफ्फरनगर के ककरौली में ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें यह कहा गया कि उनका वोट पहले ही डल चुका है। जब वह मतदान केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें पुलिसकर्मियों ने वापस भेज दिया। इसके विरोध में ग्रामीण मुख्य मार्ग पर उतर आए और पुलिस का विरोध किया। ग्रामीणों ने रोड जाम का एलान भी किया।

सपा ने क्या आरोप लगाया?

सपा ने एक्स पर पोस्ट किया है कि मैनपुरी की करहल विधानसभा में सेक्टर संख्या 17, बूथ संख्या 250 पर पुलिस बल द्वारा समाजवादी पार्टी के समर्थकों को पीटा जा रहा एवं मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. पार्टी ने एक और पोस्ट में लिखा कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है और वोट डालने से रोका जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

सपा के आरोपों पर क्या बोले DM?

मुरादाबाद के कुंदरकी में सपा प्रत्याशी के आरोप को जिलाधिकारी अनुज सिंह ने निराधार बताया है. उन्होंने कहा है कि मैंने खुद जाकर निरीक्षण किया. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ रही है.

अखिलेश ने SC से लगाई ये गुहार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है. उन्होंने लिखा, माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें. जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए. पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जांचने का कोई अधिकार नहीं है.

यूपी की नौ सीटों पर सुबह नौ बजे तक मतदान

  1. गाजियाबाद सीट पर 5.36 फीसदी मतदान
  2. कानपुर की सीसामऊ सीट पर 5.73 फीसदी मतदान
  3. मिर्जापुर की मझवां सीट पर 10.55 प्रतिशत वोटिंग
  4. मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 13.01 फीसदी मतदान
  5. अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर 9.03 प्रतिशत वोटिंग
  6. प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 8.83 फीसदी मतदान
  7. मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 13.59 प्रतिशत मतदान
  8. मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर 9.67 फीसदी वोटिंग
  9. अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर 11.48 प्रतिशत मत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *