डाकखानों में व्याप्त भ्रष्टाचार से भाकियू खफा

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन भानू की पंचायत मोहल्ला जवाहरगंज में जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन जिला संगठन सचिव रामवीर जाटव ने किया। पंचायत में सर्वसम्मति से कहा गया कि पोस्ट ऑफिस कायमगंज में भ्रष्टाचार व्याप्त है। पुलगालिब रोड पर स्थित डाकखाने का बहुत ही खराब हाल है। डाकखाने में जनता के कोई काम नहीं होते। संविदा पर डाकिया रखे हैं। पोस्ट ऑफिस में तैनात डाकिया सत्यम मिश्रा किसी का भी डेबिट कार्ड/पासपोर्ट/आधार/पैनकार्ड/आयुष्मान कार्ड आदि तरह की डाकों की डिलीवरी के लिए पैसों की मांग करते हैं। पैसे न देने पर किसी की भी डाक को पते पर नहीं पहुंचाते हैं। कह देते हैं रिटर्न हो गई अब नहीं मिलेगी। उपडाक अधीक्षक कायमगंज ऐसे कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते। इन सबकी सांठगांठ से पोस्ट ऑफिस कायमगंज में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। पोस्ट ऑफिस में आधार संशोधन के नाम पर धन उगाही का काम होता है। आम जनता से चक्कर लगवाते हैं। कस्बा कायमगंज के दूसरे छोटे पोस्ट आफिसों का खुलने का कोई समय दिन निश्चित नहीं है। आम जनता के पोस्ट आॅिफस कायमगंज द्वारा कोई काम नहीं हो रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन भानू की मुख्य डाक डाक अधीक्षक से मांग है कि भ्रष्ट डाकिया सत्यम मिश्रा को पोस्ट ऑफिस कायमगंज से हटाया जाए और पोस्ट ऑफिस कायमगंज में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोका जावे। इस मौके पर जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला संगठन और प्रचार मंत्री अमरीश शुक्ला, जिला सचिव प्रताप सिंह गंगवार, जिला संगठन सचिव रामवीर जाटव, मीडिया प्रभारी विनीत सक्सेना, तहसील अध्यक्ष विजय शाक्य, तहसील महासचिव श्योराज शाक्य, अनुज सक्सेना, बिंदु सिंह, राजेश शर्मा, श्रीकृष्ण शाक्य आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *