यूपी उपचुनाव में मतदान के दौरान कानपुर की सीसामऊ, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर में पोलिंग बूथ पर हंगामा हुआ. कुंदरकी में तनाव उस वक्त बढ़ गया जब सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव रद्द करने की मांग की. सपा ने पुलिसकर्मियों पर लोगों को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया. इस बीच मीरापुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने X पर वीडियो पोस्ट करके लिखा, मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया जा रहा है. SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कानपुर के सीसामऊ, मुरादाबाद के कुंदरकी,मुजफ्फरनगर के मीरापुर और अंबेडकरनगर के कटेहरी में लोगों को वोट देने से रोका गया. पुलिस वोटर्स की आईडी चेक कर रही है. उन्हें वोट देने से रोक रही है.
मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। @ECISVEEP @SECUttarPradesh@rajivkumarec@spokespersonECI@ceoup#ECI#YouAreTheOne#IVoteForSure#UPPolitics#SamajwadiParty pic.twitter.com/WfiygzqO0t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. उपचुनाव में ड्यूटी कर रहे 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं. इन पर वोटर्स की आईडी चेक करके परेशान करने का आरोप है. मुरादाबाद में 6, कानपुर के 2, मुजफ्फरनगर के 2 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं. वहीं एसओ का कहना था कि सामने पथराव कर रहे युवकों को रोकने लिए पिस्टल तानी थी, महिलाएं साइड में खड़ी थीं। उधर व्यववस्था बिगड़ने पर रुड़कली और जौली में तैनात दो उपनिरीक्षक निलंबित कर दिए गए।