नोएडा से लेकर लखनऊ तक को सौगात, एक्वा मेट्रो लाइन विस्तार, 394 करोड़ केंद्र और 394 करोड़ राज्य करेगा खर्च

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक हुई. इसमें 24 प्रस्ताव आए और 23 पारित हुए. सरकार ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए देश-विदेश में रोड शो कराने का फैसला किया है. सरकार ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा मेट्रो लाइन के विस्तार को मंजूरी दी है. नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-20 तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना का विस्तार होगा. 17.435 किमी लंबी सेक्टर 51 नोएडा स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार के संबंध में मंत्रीमंडल द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। इसमें 394 करोड़ रुपये भारत सरकार और 394 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से खर्च किये जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी।  प्रदेश के 9 शहरों के विस्तारीकरण के लिए विकास प्राधिकरणों को 4 हजार करोड़ से अधिक के सीड कैपिटल की मंजूरी मिली है.चित्रकूट में निर्माणाधीन 800 मेगावॉट सौर ऊर्जा प्लांट के सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन के लिए धनराशि मंजूर की है. एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को जीएसटी से निकालकर वैट में डालने का फैसला किया है. यूपी में गारंटी रिडेम्प्शन फंड बनेगा. वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कैबिनेट बैठक में केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) की सीमा में 80 गांव जोड़ने का फैसला लिया है. इसका मकसद कानपुर नगर का विकास है. मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत ये फैसला लिया गया है. प्रदेश के अन्य शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए 3 हजार करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं. 9 विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद को जमीन खरीदने के लिए 50 प्रतिशत पैसा दिया जा रहा है. इसके तहत सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, खुर्जा, बांदा एवं मेरठ विकास प्राधिकरण को 14 योजना में सीड कैपिटल के रूप में 4164.16 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव पास किया गया है.

एटीएस, सुरक्षा शाखा और जिलों के लिए खरीदे जाएंगे 1035 वाहन

कैबिनेट ने यूपी एटीएस, सुरक्षा शाखा और जिलों के लिए 1035 वाहनों को खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि एटीएस द्वारा कुल 60 वाहन खरीदे जाएंगे। इनमें 37 निष्प्रयोज्य वाहन जैसे बस, बोलेरो, मोटरसाइकिल आदि शामिल हैं। वहीं 23 नई टीवीएस अपाचे बाइक भी खरीदी जाएंगी। वहीं सुरक्षा शाखा द्वारा वीवीआईपी सुरक्षा के लिए 76 स्कार्पियो एन गाड़ियों की खरीद की जाएगी। इसके अलावा जिलों में कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए अलग-अलग प्रकार के 899 वाहनों की खरीद का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *