लखनऊ: यूपी उपचुनाव-2024 के लिए करहल सीट सबसे हॉट मानी जा रही थी. करहल सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. सपा के गढ़ में तेज प्रताप के लिए चुनाव उतना भी आसान नहीं था. जितना सपा के समर्थक मान कर चल रहे थे. तेज प्रताप यादव को उनके फूफा यानि अनुजेश यादव ने कड़ी टक्कर दी है. तेज प्रताप यादव हालांकि 14704 वोट से जीत गए हैं. तेज प्रताप यादव का जहां 104207वोट मिले वहीं बीजेपी के अनुजेश यादव को 89503 वोट मिले