अमृतपुर समृद्धि न्यूज । 16 अगस्त 2022 को बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी द्वारा मुख्यमंत्री से की गई मुलाकात में अधिवक्ताओं के हित के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज अधिवक्ता संघ ने उप जिलाधिकारी न्यायालय क्षेत्र अमृतपुर के अधिवक्ताओं ने पत्रकारों के समान सुविधा दिए जाने को लेकर 6 सूत्रीय मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री के संबोधन में उप जिलाधिकारी पदम सिंह को सौंपा। मांग पत्र में दर्शाया गया कि प्रदेश के अधिवक्ताओं को मुफ्त चिकित्सा बीमा उपलब्ध कराया जाए एवं आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए। लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावो का शीघ्र भुगतान कराया जाए। जिले के अधिवक्ताओं के चेंबर सरकार द्वारा बनवाए जाएं एवं जिस तरीके से घटनाओं में पत्रकार की मृत्यु होने पर जो धनराशि मुहैया कराई जाती है वही धनराशि अधिवक्ताओं को भी उपलब्ध कराई जाए। 60 वर्ष से अधिक आयु पार करने वाले चालीस हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन की व्यवस्था हो। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट भी लागू किया जाए। इन मांगों को लेकर अमृतपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद प्रकाश द्विवेदी उनके सचिव गजेंद्र सिंह गहरवार अपने साथी प्रभाकर त्रिवेदी अशोक कुमार सक्सेना रामनरेश मिश्रा गोपाल अवस्थी आदि साथियों के साथ मौके पर मौजूद रहे।