थाना समाधान दिवस: नवाबगंज में दो व शमशाबाद में तीन समस्यायें हुईं निस्तारित

नवाबगंज/शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना समाधान दिवस में थाना अध्यक्ष ने राजस्व कर्मियों के साथ जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पांच समस्यायें आयीं। जिसमें से दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, जबकि तीन समस्यायें राजस्व से संबंधित थीं। जिनके लिए राजस्व टीम व पुलिस को लगाया गया है।
कस्बा नवाबगंज स्थित थाना प्रांगण में थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने राजस्व कर्मियों के साथ थाना समाधान दिवस के मौके पर दूरदराज से आए ग्रामीण जनता की समस्याएं सुनीं। थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने बताया की थाना समाधान दिवस में जनता की पांच समस्याएं आयीं। वह भी राजस्व से संबंधित थीं। जिनमें दो समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। सिर्फ तीन समस्याओं के लिए राजस्व टीम तथा पुलिस टीम को लगाकर मौके पर जाकर निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, दरोगा इंद्रजीत सिंह, बबना चौकी इंचार्ज दरोगा योगेंद्र श्रीवास्तव, दरोगा हेमंत कुमार, दरोगा कस्बा इंचार्ज गिरीश चंद्र, संतोष कुमार, हेड कांस्टेबिल वीरेंद्र सिंह, नीरज कुमार, सौरभ शर्मा तथा राजस्व निरीक्षक लेखपाल नरेश चंद्र यादव, अवनी राजपूत, सौरभ कुमार सहित सभी राजस्व निरीक्षक, राजस्व कर्मी तथा पुलिस बल मौजूद रहा।
शमशाबाद प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को शमशाबाद थाने में आयोजित थाना दिवस का आयोजन नायब तहसीलदार अनवर हुसैन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। थाना दिवस में लगभग सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। थाना दिवस में आधा दर्जन राजस्व संबंधी शिकायती पत्र आये। जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष तीन शिकायती पत्रों के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को टीम का गठन कर मौके पर निस्तारण करने के आदेश दिए गए। समाधान दिवस में पुलिस विभाग के अलावा संबंधित विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों व कानूनगो लेखपाल एवं नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहेए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *