नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ग्रामीण को बाइक सवार से लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। बाइक सवारों ने वृद्ध की जेब काटकर ४९ हजार रुपये पार कर दिये। पीडि़त ने घटना के संबंध में थाना पुलिस को सूचना दी।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दुर्गा निवासी वृद्ध प्रताप सिंह पुत्र लाखन सिंह ने थाना पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि वह अपनी पुत्री की शादी की खरीदारी करने के लिए कस्बा नवाबगंज जा रहा था। उसके पास 49000 रुपये की नकदी थी। वह अपने गांव वाले रोड के सामने मंझना जाने वाले रोड पर खड़ा हुआ था, तभी एक बाइक सवार आया। जिस पर प्रताप सिंह ने उससे लिफ्ट मांगी, तो बाइक सवार ने प्रताप सिंह को बैठा लिया। कुछ दूर चलने के बाद मंझना रोड पर ही बाइक सवार का साथी मिल गया। जिस पर उसको भी पीछे बाइक पर बैठा लिया, जबकि प्रताप सिंह बीच में बैठ गया। इसी बीच अज्ञात बाइक सवारों ने पीडि़त की जेब काटकर ४९ हजार की नकदी पार कर दी। पीडि़त प्रताप सिंह नवाबगंज चौराहे पर उतर गया और बाइक सवार चले गये। जब पीडि़त की निगाह अपनी जेब की तरफ गयी, तो उसकी जेब कटी थी और रुपये गायब थे। जिससे उसके होश उड़ गये। इसकी जानकारी पीडि़त ने आसपास खड़े लोगों को दी तथा अपने परिचितों को भी दी। वहीं पीडि़त के भाई जो कि मंझना रोड पर पूर्व प्रधानाध्यापक होंडा एजेंसी के मालिक नरेश चंद्र है, को सूचना दी। सूचना पाकर नरेशचंद्र भी मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज गिरीश चंद्र खोजबीन में लग गये, लेकिन बाइक सवारों का कुछ पता नहीं चला। पीडि़त ने अज्ञात बाइक चालकों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।